बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है. स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए मायावती ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया ''समस्त देशवासियों खासकर वीर सपूतों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और अनेकों शुभकामनायें. '' उन्होंने आगे ट्वीट में कहा ‘‘वैसे देश की जनता के लिए आज का दिन यह आकलन करने का समय है कि हुकमरान जमातों ने आजादी के बाद अपनी सत्ता के दौरान अब तक संविधान को खासकर जनहित और जनकल्याण के मामले में कितना सफल/विफल बनाया है?''
समस्त देशवासियों खासकर वीर सपूतों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व अनेकों शुभकामनायें। वैसे देश की जनता के लिए यह दिन आकलन करने का समय है कि हुकमरान जमातों ने आजादी के बाद अपनी सत्ता के दौरान अब तक संविधान को खासकर जनहित व जनकल्याण के मामले में कितना सफल/विफल बनाया है?
— Mayawati (@Mayawati) August 15, 2019
रक्षाबंधन पर बधाई देते हुये मायावती ने कहा कि इस त्योहार का महत्व वर्तमान समय में और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब देश में बहन-बेटियों के लिए क्रूरता तथा वहशीपन लगातार बढ़ता जा रहा है.
समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनाएं। भाई-बहनों के पवित्र रिश्तों के लिए अहम् इस त्योहार का महत्व वर्तमान समय में और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब देश में बहन-बेटियों के लिए क्रूरता व वहशीपन लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिससे समाज में हर तरफ चिन्ता की लहर है।
— Mayawati (@Mayawati) August 15, 2019
मायावती ने अपने ट्वीट में कहा ''समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनाएं. भाई-बहनों के पवित्र रिश्तों के लिए अहम इस त्योहार का महत्व वर्तमान समय में और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब देश में बहन-बेटियों के लिए क्रूरता तथा वहशीपन लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिससे समाज में हर तरफ चिन्ता है.''
पीएम मोदी ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर दिया जोर
अन्य बड़ी खबरें :
Independence Day: पीएम मोदी ने लालकिले से कहा- पॉलीथीन का इस्तेमाल ना करें और 2 अक्टूबर से...
370 और तीन तलाक का जिक्र करने के बाद पीएम मोदी ने लाल किले से कीं ये 5 अहम अपील
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)