Mathura:
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो महिलाओं सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की उनके घर में हत्या कर दी गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है। शहर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के रामदास मुहल्ले में आभूषण व्यापारी मुकेश कुमार (28) और उनकी पत्नी(25) व उनकी मां उर्मिला (60) की उन्हीं के घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। कोतवाली प्रभारी संजय जायसवाल ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि हत्या किन लोगों ने और किस मकसद से की यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। जायसवाल ने कहा कि घटना का कुमार के घर से दुर्गंध आने पर बाद पड़ोसियों ने मंगलवार रात पुलिस को इसकी जानकारी दी, तभी इस घटना का पता चल पाया। जायसवाल ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीनों की हत्या कुछ दिन पहले की गई। गला रेतने से पहले हत्यारों ने उनके सिर पर किसी भारी चीज से लगातार कई वार किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मथुरा, हत्या, यूपी, क्राइम, अपराध