मथुरा:
मथुरा में परीक्षा में बैठने न दिए जाने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। ये छात्र बीकॉम के पेपर में शामिल न किए जाने का विरोध कर रहे थे। दरअसल इन छात्रों को रोल नंबर और एडमिट कार्ड नहीं मिला था। आज जब ये छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचे तो इन्हें घुसने नहीं दिया गया जिसके बाद छात्र भड़क गए। छात्रों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उसमें आग भी लगा दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने छात्रों पर डंडे बरसाए जिसमें कई छात्रों को चोट आई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं