विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

माता अमृतानंदमयी ने कहा, भाजपा या किसी पार्टी से नजदीकी नहीं

माता अमृतानंदमयी ने कहा, भाजपा या किसी पार्टी से नजदीकी नहीं
वित्त मंत्री अरुण जेटली और माता अमृतानंदमयी।
कोल्लम (केरल): आध्यात्मिक संत माता अमृतानंदमयी ने आज कहा कि उनकी भाजपा या अन्य किसी राजनीतिक दल से कोई नजदीकी नहीं है और वह केवल ‘धर्म’ को स्थापित करना चाहती हैं।

अपने अनुयायियों में ‘अम्मा’ के नाम से लोकप्रिय अमृतानंदमयी ने नमामि गंगे और स्वच्छ भारत अभियानों के तहत शौचालयों के निर्माण के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को 100 करोड़ रुपये का चैक सौंपने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि क्या अमृतानंदमयी मठ की भाजपा नीत राजग सरकार से नजदीकी बढ़ रही है, तो उन्होंने कहा कि उनके लिए पार्टी या सरकार अप्रासंगिक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माता अमृतानंदमयी, भाजपा, किसी दल से करीबी नहीं, Mata Amritanandmayee, BJP