महाराष्ट्र के पालघर जिले में शनिवार रात भारत केमिकल्स के रासायनिक संयंत्र में जोरदार धमाका (Maharashtra Chemical Plant Blast) हुआ. यह प्लांट बोईसर तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई. धमाके में घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले पिछले माह पुणे के एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई. इस घटना में कंपनी के 18 कर्मचारियों की मौत हुई. पुणे के घोटावडे फाटा में एक कंपनी की सैनिटाइजर इकाई में यह आग लगी थी. अग्निशमन विभाग का कहना है कि आग लगने के समय यूनिट के अंदर 37 कर्मचारी काम कर रहे थे. 20 श्रमिकों को बचा लिया गया था. लेकिन 18 कर्मचारी मारे गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं