मुम्बई:
मुंबई के करीब पनवेल के जंगल में चार लोगों की हत्या कर दी गई है। तीन की पत्थर से तो एक की गोली मारकर हत्या की गई है।
ये सभी वहां एक फार्म हाउस में पार्टी मनाने गए थे। चारों ही आस−पास के गांव के रहने वाले थे।
पुलिस को मौका−ए−वारदात से शराब की बोतलें, आधे खाली गिलास, पटाखे और कुछ दूसरे सामान भी मिले हैं। मरने वालों में रामदास पाटिल, फार्म हाउस के मालिक डॉ दत्ता पाटिल का भतीजा है। पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक ज्योतिषी है और तीन इस्टेट एजेंट हैं, लेकिन हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
ये सभी वहां एक फार्म हाउस में पार्टी मनाने गए थे। चारों ही आस−पास के गांव के रहने वाले थे।
पुलिस को मौका−ए−वारदात से शराब की बोतलें, आधे खाली गिलास, पटाखे और कुछ दूसरे सामान भी मिले हैं। मरने वालों में रामदास पाटिल, फार्म हाउस के मालिक डॉ दत्ता पाटिल का भतीजा है। पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक ज्योतिषी है और तीन इस्टेट एजेंट हैं, लेकिन हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Murder At Farm House, Panvel Murder, Mumbai Murder, मुंबई हत्या, पनवेल में हत्या, फार्म हाउस में हत्या