
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के दो पूर्व विधायकों समेत करीब 12 प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ता रविवार को यहां भाजपा में शामिल हो गए. इस मौके पर पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने केंद्र शासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने का विश्वास जताया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तथा जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ और रैना ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए नए लोगों का स्वागत किया. इस मौके पर हाल में भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र सिंह राणा और एसएस सलाथिया सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
महबूबा मुफ्ती ने PM मोदी को लिखा पत्र, कश्मीरी छात्रों पर कार्रवाई को लेकर दखल की मांग की
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के तत्कालीन प्रांतीय अध्यक्ष राणा ने वरिष्ठ सहयोगी तथा पूर्व मंत्री सलाथिया के साथ 10 अक्टूबर को नेकां छोड़ दी थी और अगले दिन दोनों दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए थे.
भाजपा में शामिल होने वालों में ज्यादातर राणा के करीबी माने जाते हैं. इनमें दो पूर्व विधायक प्रेम सागर अजीज और कमल अरोड़ा शामिल हैं।. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर जीतने वाले अरोड़ा पिछले साल मार्च में ''अपनी पार्टी'' में शामिल हुए थे. वह ''अपनी पार्टी'' के जिलाध्यक्ष रिंकू भारद्वाज के साथ भाजपा में शामिल हुए.
अमित शाह ने आतंकवाद और कट्टरता पर अधिकारियों से मांगे जवाब, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर कड़े सवाल
चुघ ने कहा, ''नए लोगों का खुले दिल से स्वागत है, भले ही वे नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस या पीडीपी से आए हों. उन्हें बिना किसी भेदभाव के उचित सम्मान और सही पद दिये जाएंगे. अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री ने भेदभावपूर्ण अनुच्छेद 370 को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर को वास्तविक स्वतंत्रता प्रदान की, जिसके साथ ही दशकों से चला आ रहा अन्याय खत्म हो गया.'
वहीं रैना ने कहा, 'भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद अपने दम पर अगली सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री हमारी पार्टी से होगा.''
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ 14 वें दिन भी जारी रही
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं