बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
मशहूर भोजपुरी गायक-एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। मनोज तिवारी ने बताया कि उन्हें एक चिट्ठी के जरिये यह धमकी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए गए एक बयान की वजह से मिली है।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। तिवारी ने कहा, मुझे मेरे आवास पर डाक से आए एक पत्र के जरिये धमकी दी गई है। पत्र में लिखा है कि तुमने राहुल गांधी की आलोचना करने की हिम्मत कैसे की, अगर तुम खुद को बचा सकते हो, तो बचाओ।
उन्होंने कहा, मैं फिलहाल वाराणसी में हूं और दिल्ली लौटकर प्राथमिकी दर्ज करवाऊंगा। गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने बीते दिनों वाराणसी में राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर एक बयान दिया था। मनोज तिवारी ने बताया कि वह धमकी देने वाले शख़्स के नाम का खुलासा दिल्ली पहुंच कर करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं