विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2018

AIIMS से गोवा पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत में सुधार, आराम की सलाह

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar Health) को डॉक्टरों ने एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. दिल्ली एम्स से इलाज करा रहे पर्रिकर रविवार को अचानक डिस्चार्ज कर गोवा आ गए थे.

AIIMS से गोवा पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत में सुधार, आराम की सलाह
मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं.
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar Health) को डॉक्टरों ने एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. दिल्ली एम्स से इलाज करा रहे पर्रिकर रविवार को अचानक डिस्चार्ज कर गोवा आ गए थे. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, 'मनोहर पर्रिकर की हालत में सुधार हुआ है. उन्होंने आज (सोमवार) सुबह अपने परिजनों से बात की. डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है.' पर्रिकर को 15 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था. वह पिछले सात महीनों से गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क और अब नई दिल्ली में इलाज करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मनोहर पर्रिकर को AIIMS से मिली छुट्टी, लाया गया गोवा

बता दें कि गोवा पहुंचने पर पर्रिकर को यहां के निकट डोना पाउला में उनके निजी आवास ले जाया गया, जहां सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) के डॉक्टरों के एक दल ने अस्थायी चिकित्सा सेवा केंद्र तैयार किया है. मुख्यमंत्री के निजी सचिव रूपेश कामत ने कहा, 'मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सेहत में और सुधार हुआ है. उन्होंने आज सुबह अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत की.' उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी है.'

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक बोले- दशहरे के बाद कई विभाग छोड़ सकते हैं मनोहर पर्रिकर

इससे पहले राज्य के ऊर्जा मंत्री नीलेश कबराल ने कहा था कि उन्हें चमत्कार का इंतजार है जो पर्रिकर को शीघ्र स्वस्थ कर दे. कबराल ने कहा, 'उनकी जैसी भी हालत है, हम सिर्फ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, एक चमत्कार होगा और वह भविष्य में हमारी अगुआई करेंगे. हम सिर्फ यही चाहते हैं.'  

(इनपुट: एजेंसियां)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com