विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

भाजपा में पांडुरंग मडकाईकर के शामिल होने पर दो केंद्रीय मंत्रियों के बीच पैदा हुआ विवाद

भाजपा में पांडुरंग मडकाईकर के शामिल होने पर दो केंद्रीय मंत्रियों के बीच पैदा हुआ विवाद
मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
पणजी: कांग्रेस के पूर्व विधायक पांडुरंग मडकाईकर के गोवा भाजपा में शामिल होने के चलते दो केंद्रीय मंत्रियों मनोहर पर्रिकर एवं श्रीपद नाइक के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. नाइक ने दावा किया कि इस बारे में उनसे विचार-विमर्श नहीं किया गया.

नाइक ने कहा, मडकाईकर को पार्टी में शामिल किए जाने की मंजूरी का फैसला लेने से पहले मुझसे विचार-विमर्श नहीं किया गया. मैं इस फैसले के पक्ष में नहीं था. नाइक के पुत्र सिद्धेश को कुम्भरजुआ विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने की उम्मीद थी और भाजपा में शामिल होने से पहले मडकाईकर इसी क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ऐसे में नाइक जाहिर तौर पर निराश हैं.

मडकाईकर पिछले सप्ताह पार्टी में शामिल हुए, जिसके बाद पर्रिकर ने कुम्भरजुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘विजय संकल्प रैली’ में अपने संबोधन में यह साफ कहा था कि तीन बार के विधायक रहे मडकाईकर भाजपा के टिकट पर इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

बहरहाल, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पर्रिकर ने दावा किया कि ‘जहां तक नाइक का सवाल है तो मडकाईकर को शामिल करने का फैसला लेने से पहले उन्हें पूरी तरह विश्वास में लिया गया था. बहरहाल, केंद्रीय आयुष मंत्री नाइक ने दावा किया कि उनसे सिर्फ औपचारिकता के तौर पर विमर्श किया गया था. उन्होंने कहा कि फैसला किए जाने के बाद उन्हें सूचित किया गया था.

नाइक ने कहा, इस तरह से किसी को पार्टी में शामिल किया जाना पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है. मैं इस मामले को दिल्ली में पार्टी नेताओं के समक्ष उठाऊंगा. कांग्रेस में शामिल होने के लिए मडकाईकर ने भाजपा छोड़ी थी और पिछले सप्ताह कांग्रेस छोड़ते समय यह दावा किया कि गोवा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com