प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज फिर 'मन की बात' (Mann Ki Baat) करेंगे. उनका यह मासिक कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी के सभी केंद्रों से प्रसारित किया जाएगा. यह उनके लोकप्रिय कार्यक्रम का 74वां संस्करण होगा. इस महीने की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने ट्विटर पर लोगों से इस एपिसोड के लिए मन की बात कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों पर सुझाव मांगे थे.
प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले ही यानी शनिवार को ही ट्वीट कर जानकारी दी थी कि आज सुबह 11 बजे वह मन की बात आकाशवाणी पर करेंगे. इसे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सुना जा सकता है. इसका प्रसारण क्षेत्रीय भाषाओं में भी होता है. उन्होंने लिखा था, "कल सुबह 11 बजे सुनें 'मन की बात' कार्यक्रम"
Tune in tomorrow at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/GWWYiR2jyv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2021
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण पर लोगों से फिर संयम बरतने और वैक्सीनेशन पर बात कर सकते हैं क्योंकि देशभर के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे है. वहीं सोमवार से देशभर में कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री छात्रों से आगामी परीक्षा के बारे में भी बात कर सकते हैं. देश में किसान आंदोलन जारी है, इसलिए उस पर भी पीएम कुछ बात कर सकते हैं.
व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं, उसका ध्यान जन कल्याण पर होना चाहिए : पीएम मोदी
'मन की बात' का प्रसारण आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट www.newsonair.com पर भी होता है. इसके अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर भी यह उपलब्ध होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं