विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2017

'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए आज साल के आखिरी दिन सुबह 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

मन की बात रेडियो कार्यक्रम के लिए उन्होंने 21 दिसंबर को लोगों से विचार साझा करने के लिए आग्रह किया था.

'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए आज साल के आखिरी दिन सुबह 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम के जरिए साल के आखिरी दिन लोगों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाना वाला यह संबोधन इस बार साल का आखिरी दिन भी है. इसके लिए  उन्होंने 21 दिसंबर को लोगों से विचार साझा करने के लिए आग्रह किया था. आज पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से कार्यक्रम के बाबत ट्वीट भी साझा किया है.

मानवतावादी शक्तियों को एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ना होगा: 'मन की बात' में पीएम
पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ट्वीट करके कहा था, "साल के आखिरी दिन 2017 के मन की बात का आखिरी संस्करण प्रसारित होगा. 31 दिसंबर को होने जा रहे इस कार्यक्रम के लिए आपके विचार जानना चाहता हूं." उन्होंने कहा था, "1800-11-7800 डायल कीजिए और मन की बात के लिए संदेश रिकॉर्ड कीजिए. आप माईजीओवी ओपन फोरम पर भी अपने विचार साझा कर सकते हैं."

VIDEO- पीएम मोदी ने की 38वीं बार 'मन की बात'

इस बीच बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम #MannKiBaat (मन की बात) माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर वर्ष 2017 के दौरान सबसे ज़्यादा ट्रेंड करने वाला हैशटैग रहा. ट्विटर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, #jallikattu तथा #GST दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: