नई दिल्ली:
लोकपाल मुद्दे पर विचार करने वाली संसद की स्थायी समिति से अपने आपको अलग करने की पेशकश करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी को इस समिति में बनाए रखा जाएगा। गौरतलब है कि इस समिति का गठन अगले कुछ दिनों में कर लिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने कार्मिक, लोक शिकायतें, कानून और विधि मामलों पर अभिषेक सिंघवी की अध्यक्षता वाली समिति में अपने सभी पुराने सदस्यों को रखने का फैसला किया है जो इस जटिल मुद्दे पर गौर कर रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि तिवारी और अन्य सभी सदस्यों को समिति के दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा नामांकित करने का फैसला किया गया है लेकिन इन नामों को तभी आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा जब लोकसभा अध्यक्ष इस समिति का दोबारा पुनर्गठन करेंगी। समिति में कांग्रेस के दस सदस्य हैं। पार्टी पुनर्गठित समिति में एक नए सदस्य का नामांकन करेगी क्योंकि समिति की पूर्ववर्ती अध्यक्ष जयंती नटराजन जुलाई में हुए मंत्रिमंडलीय फेरबदल में मंत्री बन जाने के कारण इसकी सदस्य नहीं रह जाएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं