विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2019

स्कूलों में कमरे बनवाने में घोटाले के आरोप पर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं को भेजा नोटिस

मनोज तिवारी और अन्य बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में 2000 करोड़ का आरोप लगाया है.

स्कूलों में कमरे बनवाने में घोटाले के आरोप पर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं को भेजा नोटिस
दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री होने के साथ ही मनीष सिसोदिया शिक्षा विभाग भी संभाल रहे हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बनाए गए स्कूलों के कमरे को लेकर फर्जी आरोपों के लिए दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी और उनकी पार्टी के सहयोगियों विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा को कानूनी नोटिस भेजा है . शिक्षा विभाग का प्रभार संभाल रहे सिसोदिया ने उनसे लिखित माफीनामे की मांग की है और कहा है कि अन्यथा वह आपराधिक मानहानि के लिए मुकदमा सहित कानूनी प्रक्रिया शुरू करेंगे. 

दिल्ली में इलाज के लिए आए मजबूर लोग रोजी-रोटी का कुछ इस तरह करते हैं इंतजाम

उपमुख्यमंत्री ने अपने वकील मोहम्मद इरसाद के जरिए नोटिस भेजा है . तिवारी और अन्य नेताओं ने सोमवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों के कमरे बनाने में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है . तिवारी ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए दावा किया था कि आप सरकार ने 2892 करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों के 12,782 कमरों का निर्माण कराया जबकि इसके लिए महज 800 करोड़ रुपये की जरूरत थी . (इनपुट-भाषा)

वीडियो: मनीष सिसोदिया ने कहा - मनोज तिवारी घोटाले के नाम पर गुमराह कर रहे हैं 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
स्कूलों में कमरे बनवाने में घोटाले के आरोप पर मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं को भेजा नोटिस
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com