अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के दिल्ली सरकार के स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद नहीं रहेंगे. इस बारे में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें और सीएम अरविंद केजरीवाल को मेलानिया को हैप्पीनेस क्लास के बारे में बताने में खुशी होती.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ''यह दिल्ली सरकार, दिल्ली सरकार के शिक्षकों और छात्रों के लिए बहुत गर्व की बात है कि मेलानिया ट्रंप दिल्ली सरकार के स्कूल का दौरा कर रही हैं. यह हमारे लिए एक बड़ी प्रशंसा है कि शिक्षा के क्षेत्र में 'आप' सरकार के काम, विशेष रूप से हैप्पीनेस क्लासेज को दुनिया में मान्यता दी जा रही है.''
उन्होंने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उन्हें निजी तौर पर मेलानिया ट्रंप का दिल्ली के सरकारी स्कूल में स्वागत करके, उन्हें क्लासरूम देखने के दौरान खुद हैप्पीनेस क्लासेज के कांसेप्ट और छात्रों पर उसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में बताने में बड़ी खुशी होती.
सिसोदिया ने कहा है कि ''स्कूल यात्रा के दौरान मेलानिया ट्रंप के साथ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के होने को लेकर अमेरिकी दूतावास द्वारा कुछ चिंताएं व्यक्त की गईं. हम उनका सम्मान करते हैं. हम प्रथम महिला का पूरे दिल से स्वागत करते हैं. उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे.''
क्या है हैप्पीनेस क्लास? जिसके बारे में जानने आ रही हैं मेलेनिया ट्रंप
VIDEO : मेलानिया के कार्यक्रम में नहीं रहेंगे केजरीवाल और सिसोदिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं