विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

मणिपुर में असम राइफल्स के शिविर से कुछ मीटर दूर विस्फोट, एक की मौत

मणिपुर में असम राइफल्स के शिविर से कुछ मीटर दूर विस्फोट, एक की मौत
मणिपुर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)
इंफाल: मणिपुर में रविवार की सुबह असम राइफल्स के शिविर से कुछ मीटर दूर पश्चिमी इंफाल जिले के चिनगमथक क्षेत्र में आईईडी का शक्तिशाली विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. विस्फोट आज सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर हुआ.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संदेह जताया कि आईईडी संभवत: अज्ञात आतंकियों ने लगाया था. मृतक मणिपुर का रहने वाला नहीं था और जब विस्फोट हुआ तब वह लोहे और सीमेंट की अपनी दुकान पर जा रहा था.

जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है वह असम राइफल्स के शिविर से महज कुछ मीटर दूर है. अधिकारी ने बताया कि इलाके को खाली करवा लिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर, असम राइफल्स, पश्चिमी इंफाल, Manipur, Assam Rifles, West Imphal, धमाका, Blast
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com