प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
झारखंड से कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वसंत सोरेन राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे। वसंत सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बेटे हैं। बीजेपी को झारखंड की दोनों सीटें जीतने से रोकने के लिए जेएमएम और कांग्रेस की यह कवायद है।
दो सीटों के लिए बीजेपी के पास विधायक कम
बीजेपी को दोनों सीटें जीतने के लिए नौ विधायक कम पड़ रहे हैं। यहां एक सीट को बीजेपी आसानी से निकाल सकती है और एक सीट जेएमएम और कांग्रेस को मिल सकती है। बीजेपी झारखंड से एमजे अकबर को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
जेवीएम से बीजेपी को उम्मीद
फिलहाल बीजेपी के झारखंड में 37 विधायक हैं और जेवीएम यानि कि झारखंड विकास मोर्चा के छह विधायक जोड़ दें तो बीजेपी के 43 विधायक हो जाते हैं। जेवीएम के विधायकों पर अभी तक स्पीकर ने कोई फैसला नहीं सुनाया है और अभी तक इन पर दल बदल कानून भी लागू नहीं होता है। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि वे अपना मत बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में ही देंगे।
आजसू के पांच विधायक हैं। यानि कि झारखंड में एनडीए के कुल 48 विधायक हैं। वहीं जेएमएम के 19, कांग्रेस के छह और जेवीएम के दो विधायक हैं, यानि कि कुल 27 । राज्यसभा की एक सीट के लिए 28 विधायक चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि झारखंड से दो राज्यसभा की सीटें किसके हिस्से में आती हैं।
दो सीटों के लिए बीजेपी के पास विधायक कम
बीजेपी को दोनों सीटें जीतने के लिए नौ विधायक कम पड़ रहे हैं। यहां एक सीट को बीजेपी आसानी से निकाल सकती है और एक सीट जेएमएम और कांग्रेस को मिल सकती है। बीजेपी झारखंड से एमजे अकबर को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।
जेवीएम से बीजेपी को उम्मीद
फिलहाल बीजेपी के झारखंड में 37 विधायक हैं और जेवीएम यानि कि झारखंड विकास मोर्चा के छह विधायक जोड़ दें तो बीजेपी के 43 विधायक हो जाते हैं। जेवीएम के विधायकों पर अभी तक स्पीकर ने कोई फैसला नहीं सुनाया है और अभी तक इन पर दल बदल कानून भी लागू नहीं होता है। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि वे अपना मत बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में ही देंगे।
आजसू के पांच विधायक हैं। यानि कि झारखंड में एनडीए के कुल 48 विधायक हैं। वहीं जेएमएम के 19, कांग्रेस के छह और जेवीएम के दो विधायक हैं, यानि कि कुल 27 । राज्यसभा की एक सीट के लिए 28 विधायक चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि झारखंड से दो राज्यसभा की सीटें किसके हिस्से में आती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
झारखंड, राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव, झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा, दो सीटें, एमजे अकबर, वसंत सोरेन, धीरज प्रसाद साहू, Jharkhand, Election For Rajya Sabha Seats, JMM, JVM, BJP, Congress, MJ Akbar, Vasant Soren, Dhiraj Prasad Sahu