रविशंकर प्रसाद बोले, राहुल की रजामंदी से मणिशंकर अय्यर ने किया पीएम मोदी का 'अपमान' 

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस तरह की अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को राहुल गांधी की 'स्वीकृति' है.

रविशंकर प्रसाद बोले, राहुल की रजामंदी से मणिशंकर अय्यर ने किया पीएम मोदी का 'अपमान' 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद. (फाइल फोटो)

अहमदाबाद:

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मणिशंकर अय्यर के 'नीच आदमी' वाले बयान को गरीबों और भीमराव अंबेडकर का 'अपमान' करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस तरह की अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को राहुल गांधी की 'स्वीकृति' है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी को 'नीच' कहने पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित हुए मणिशंकर अय्यर

प्रसाद ने आरोप लगाया कि अय्यर ने मोदी के खिलाफ इस तरह का बयान दिया क्योंकि मोदी ने अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत रत्न देने में विलंब को लेकर सवाल खड़े किए थे. कानून मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि अंबेडकर और सरदार पटेल को भारत रत्न देने में विलंब को लेकर सवाल किया गया. ऐसे में नेहरू-गांधी परिवार के दरबारी अब हमारे प्रधानमंत्री को नीच कहेंगे? यह हमारे प्रधानमंत्री और अंबेडकर दोनों का अपमान है.

VIDEO : नीच कहे जाने पर पीएम बोले, यह मुगल मानसिकता



कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि अय्यर की टिप्पणी कांग्रेस के नेताओं के 'सामंती अहंकार' को दिखाती है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com