विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

लिफ्ट लेकर, नशीले पानी से ड्राइवर को बेहोश करके वाहन चुराने वाला आखिरकार गिरफ्तार

लिफ्ट लेकर, नशीले पानी से ड्राइवर को बेहोश करके वाहन चुराने वाला आखिरकार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: गुजरात के एक वांटेड आरोपी को मुम्बई पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। हाजी हासम नाम के आरोपी की पुलिस को 40 से ज्यादा मामलों में तलाश थी। आरोपी लोगों को नशीला पानी पिलाकर उनकी गाड़ियां चोरी किया करता था। 37 साल का हाजी हासम पहले लोगों से लिफ्ट लेता था, फिर उन्हें नशीला ठंडा पानी पिलाता था और उनके बेहोश होते ही उनकी गाड़ी चुरा लेता था।

गुजरात से फरार, मुंबई में गिरफ्तार
हासम गुजरात से फरार था। रविवार को मुम्बई पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस आयुक्त विजय बागवे ने बताया कि,"आरोपी लोगों के पानी में नशीली दवा मिलाकर उन्हें लूटता था। उसके खिलाफ सबसे ज्यादा मामले गाड़ियां चुराने के हैं। गुजरात पुलिस ने उसके फरार होने को जानकारी दी। हमारे खबरियों से हमें पता चला कि वह मुम्बई आ गया है। हमने मामले की पड़ताल की और उसे गिरफ्तार किया।"

पुलिस कर्मियों को बेहोश करके भाग गया था
हासम गाड़ियों के अलावा गहने, रुपये वगैरह भी चोरी किया करता था। इसका दिया नशीला पानी पीने से एक आदमी की मौत भी हो गई थी। हद तो तब हो गई जब उसने पुलिस को ही अपना शिकार बना डाला। गुजरात के पुलिस कर्मियों को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस आरोपी को उन्होंने लोगों को नशीला पानी पिलाकर उनकी गाड़ियां चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है, वह ठीक उसी तरह से कोर्ट ले जाते वक्त उन्हें बेहोश करके फरार हो जाएगा। विजय बागवे ने कहा कि, "हाजी हासम को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी। तब इसने उनके पानी में भी नशीली दवा मिला दी और भाग गया।"

अब पुलिस इस बात की तहकीकात में जुटी है कि पुलिस को चकमा देने वाला यह आरोपी किसी गैंग का हिस्सा तो नहीं। कहीं उसने इस तरह की वारदातों को मुम्बई में भी तो अंजाम नहीं दिया है। साथ ही पुलिस लोगों को एक बार फिर किसी भी अनजान आदमी पर सोच-समझकर भरोसा करने की हिदायत दे रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, गुजरात पुलिस, वाहन चोरी का आरोपी, गिरफ्तार, हाजी हासम, मुंबई पुलिस, Mumbai, Mumbai Police, Vhicle Thief, Gujrat Police, Arrested, Haji Hasam