विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2019

Man vs Wild Show: अमित शाह ने कुछ इस तरह की पीएम मोदी के 'मैन वर्सेस वाइल्ड' शो की तारीफ, कही ये बात

Man vs Wild: पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बेयर ग्रि‍ल्‍स (Bear Grylls) के इस एडवेंचर शो को डिस्‍कवरी चैनल पर सोमवार रात 9 बजे भारत में प्रसारित किया गया था.

Man vs Wild Show: अमित शाह ने कुछ इस तरह की पीएम मोदी के 'मैन वर्सेस वाइल्ड' शो की तारीफ, कही ये बात
Man vs Wild: प्रधानमंत्री मोदी ने 'मैन वर्सेस वाइल्ड' में बियर ग्रिल्स के साथ मिलकर जुगाड़ से बनी नाव पर सवारी की
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मशहूर एडवेंचर शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' (Man vs Wild) में बेयर ग्रिल्स के साथ मिलकर नदी के ठंडे पानी में जुगाड़ से बनी नाव पर सवारी की और इसके जरिए प्रकृति संरक्षण जैसे मुद्दों को उठाया. डिस्कवरी चैनल के 'मैन वर्सेस वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स एंड प्राइम मिनिस्टर मोदी' (Man Vs Wild with Bear Grylls and Prime Minister Narendra Modi) में दोनों ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में ठंड और बारिश की मार झेली. ग्रिल्स का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी बेहद ऊर्जावान और उत्साही हैं. इस दौरान ग्रिल्स ने मजाक किया, ''आप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरा काम आपको जीवित रखना है.''

यह भी पढ़ें: Bear Grylls ने PM को कह दिया कुछ ऐसा, इमोशनल हो गए मोदी

शो के मेजबान और मेहमान के बीच बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि लोगों के सपने पूरे करने से उन्हें खुशी मिलती है और उनका पूरा ध्यान विकास पर है. एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ''मेरे पद का नशा कभी मेरे सिर पर नहीं चढ़ता.'' शो के ऑन एयर होने के बाद से इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने शो की तारीफ करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ''आज मैन वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स एंड प्राइम मिनिस्टर मोदी में दुनिया ने भारत के अनछुए पहलुओं को देखा. इस मौके पर पीएम मोदी को देखना बेहद गर्वपूर्ण रहा जिन्‍होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमारी सभ्‍यता के मूल्‍यों, सहअस्तित्‍व और वन्‍य जीव-जंतुओं की सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दुनिया के साथ साझाा किया.' 

सांसद राज्‍यवर्द्धन राठौड़ ने भी इस शो की खूब तारीफ करते हुए ट्वीट किया:

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी शो की तारीफ मे ट्वीट किया:

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कुछ इस तरह शो की तारीफ की:

आपको बता दें कि ग्रिल्स के शो में इससे पहले भी सेलिब्रेटी गेस्‍ट आ चुके हैं. इससे पहले ग्रिल्स अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी शो कर चुके हैं. शो के दौरान मेजबान ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके बचपन, बतौर प्रधानमंत्री उनके सपने, जीवन में किसी चीज या बात से उन्हें कभी डर लगा या नहीं और क्या वह राजनीतिक रैलियों से पहने नर्वस महसूस करते हैं जैसी बातें की. इसपर मोदी ने कहा कि नर्वस होने के बारे में वह कभी भी बेहतर जवाब नहीं दे सकते हैं क्योंकि उन्हें कभी इसका अनुभव नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को जंगल एडवेंचर पर ले जाने वाले बेयर ग्रिल्स हैं खतरों के खिलाड़ी

शो में मोदी ने प्रकृति प्रेम के साथ जीवन, सिर्फ अपने फायदे के लिए प्रकृति का दोहन नहीं करने और उसे आने वाली पीढ़ी के लिए धरोहर छोड़कर जाने जैसे विषयों पर बात की. उन्होंने कहा कि दुनिया के लिए भारत का संदेश है 'वसुधैव कुटुंबकम.'

सोमवार की रात इस इस शो के प्रसारण से पहले ही इसे लेकर कुछ विवाद भी हुआ था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि इस शो की शूटिंग फरवरी में पुलवामा हमले वाले दिन हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंधेरी गुफा में तीन दिन और बाहर बर्फ ही बर्फ...कपकपी छुड़ा देगी मुनस्यारी में फंसे जवान की ये कहानी 
Man vs Wild Show: अमित शाह ने कुछ इस तरह की पीएम मोदी के 'मैन वर्सेस वाइल्ड' शो की तारीफ, कही ये बात
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Next Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com