विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2012

विज्ञान भवन में पीएम के सामने शर्ट उतारकर खड़ा हो गया शख्स, नारेबाजी की

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक शख्स शर्ट उतारकर टेबल पर खड़े हो गया और पीएम के खिलाफ नारे लगाने लगा।
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित विज्ञान भवन भवन में आज प्रधानमंत्री के भाषण से पहले एक शख्स ने हंगामा कर दिया।यह शख्स शर्ट उतारकर टेबल पर चढ़ गया और महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाने लगा। कुछ देर के लिए वहां मौजूद सारे लोग भौंचक रह गए।

इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसका मुंह बंद करके बाहर ले गए। कड़ी सुरक्षा वाले विज्ञान भवन में सेंध लगाने वाला यह शख्स पेशे से वकील बताया जा रहा है और उसका नाम संतोष सुमन है।

प्रधानमंत्री जब 'एशिया में आर्थिक विकास और कॉरपोरेट माहौल में बदलाव पर सम्मेलन' को संबोधित करने के लिए उठे तो उस व्यक्ति ने नारा लगाया, 'प्रधानमंत्री वापस जाओ'। प्रधानमंत्री मंच पर खड़े हो गए और सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को विज्ञान भवन के कक्ष से बाहर निकाल लिया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। भारतीय विधि संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेलन में एशिया के विधि विशेषज्ञों समेत भारत के मुख्य न्यायाधीश एसएच कपाड़िया और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद भी शामिल हुए।

बिहार के बेगूसराय का रहने वाले यह शख्स राष्ट्रीय जनता दल की दिल्ली यूनिट से जुड़ा है। हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि संतोष के साथ सख्ती न की जाए। संतोष सुमन के आरजेडी से जुड़े होने की खबर आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी की दिल्ली यूनिट को भंग कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह का विरोध, पीएम के भाषण में हंगामा, PM Manmohan Singh, Slogans At PM's Speech, Protest Against Manmohan Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com