
प्रतीकात्मक चित्र
अहमदाबाद:
गुजरात के वलसाड जिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 52 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए। गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग नकली नोटों की आपूर्ति करने सुबह वलसाड में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर एक बस स्टॉप से गुजरेंगे।
एटीएस के एक अफसर ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका गया। उनमें से एक वहां से भागने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया। उसके थैले से एक हजार रुपये मूल्य के 5,200 नकली नोट मिले।
उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान वलसाड निवासी उमेश राठौड़ (25 साल) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और उसके अन्य सहयोगियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
एटीएस के एक अफसर ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका गया। उनमें से एक वहां से भागने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया। उसके थैले से एक हजार रुपये मूल्य के 5,200 नकली नोट मिले।
उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान वलसाड निवासी उमेश राठौड़ (25 साल) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और उसके अन्य सहयोगियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं