विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाईअड्डे पर बंगाली अभिनेता से 'बदसलूकी' मामले में तीन गिरफ्तार

कौशिक सेन के चालक के साथ कर्मचारी के कथित तौर पर दुर्व्यव्हार करने व उसपर जुर्माना लगाए जाने के बाद हवाईअड्डा पार्किंग के एक कर्मचारी और अभिनेता के बीच शनिवार रात तीखी नोकझोंक हुई थी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाईअड्डे पर बंगाली अभिनेता से 'बदसलूकी' मामले में तीन गिरफ्तार
अभिनेता ने शिकायत की थी कि उनके जुर्माना भरने के बाद कर्मचारी ने उनके परिवार से अभद्रता जारी रखा था.
कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एनएससीबीआई) पर बंगाली अभिनेता कौशिक सेन और उनके बेटे के साथ कथित तौर पर अभद्र आचरण करने को लेकर एयरपोर्ट पार्किंग एजेंसी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. कौशिक सेन के चालक के साथ कर्मचारी के कथित तौर पर दुर्व्यव्हार करने व उस पर जुर्माना लगाए जाने के बाद हवाईअड्डा पार्किंग के एक कर्मचारी और अभिनेता के बीच शनिवार रात तीखी नोकझोंक हुई. कर्मचारी ने कहा कि उन्होंने हवाईअड्डा के गेट पर मिलने वाली 10 मिनट मुफ्त कार पार्किंग सुविधा से ज्यादा समय लिया.

यह भी पढ़ें : इंडिगो की फ्लाइट में महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़, सहयात्री अरेस्ट

पुलिस ने कहा कि अभिनेता ने शिकायत की है कि उनके जुर्माना भरने के बाद कर्मचारी व दूसरों ने उनके परिवार से अभद्रता जारी रखा. एनएससीबीआई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने शनिवार रात अभिनेता व उनके परिवार से कथित तौर पर अभद्रता करने व गाली-गलौच करने को लेकर मुख्य आरोपी रंगाबेंद्रा सिंह सहित तीन पार्किंग कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.'

VIDEO : गुजरात के डिप्टी सीएम के बेटे को उड़ान भरने से रोका गया


अधिकारी ने कहा, 'तीनों एक निजी एजेंसी एसएस इंटरप्राइजेज के कर्मचारी हैं और इन्हें हवाईअड्डा प्राधिकरण ने पार्किंग शुल्क जमा करने के लिए भर्ती किया है. हम इन्हें अदालत में पेश करेंगे और पुलिस रिमांड की अपील करेंगे.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाईअड्डे पर बंगाली अभिनेता से 'बदसलूकी' मामले में तीन गिरफ्तार
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com