नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल में एक कांग्रेसी मंत्री से दो विभाग वापस लिए जाने पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गठबंधन धर्म की याद दिलाई है। कांग्रेस ने कहा है कि गठबंधन धर्म इस तरह के एकतरफा फैसलों की इजाजत नहीं देता। साथ ही कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के साथ सभी मुद्दों को बातचीत से सुलझाने की बात कही है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जहां तक पश्चिम बंगाल का सवाल है संयम के साथ बातचीत की जरूरत है। सिंघवी ने उम्मीद जताई कि तृणमूल कांग्रेस से जल्द ही संबंध फिर से अच्छे हो जाएंगे। वहीं तीन में से दो विभाग छिने जाने से नाराज पश्चिम बंगाल के मंत्री मनोज चक्रवती ने इस्तीफे की धमकी देते हुए ममता बनर्जी पर तानाशाही से सरकार चलाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जहां तक पश्चिम बंगाल का सवाल है संयम के साथ बातचीत की जरूरत है। सिंघवी ने उम्मीद जताई कि तृणमूल कांग्रेस से जल्द ही संबंध फिर से अच्छे हो जाएंगे। वहीं तीन में से दो विभाग छिने जाने से नाराज पश्चिम बंगाल के मंत्री मनोज चक्रवती ने इस्तीफे की धमकी देते हुए ममता बनर्जी पर तानाशाही से सरकार चलाने का आरोप लगाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Congress On Mamata Banerjee, Congress, Kolkata, Mamata Banerjee, Trinamool Congress, कांग्रेस, कोलकाता, ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस