विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2020

केरल और पंजाब के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार भी करेगी CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित

ममता बनर्जी ने कहा, 'हम तीन महीने पहले NRC के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित कर चुके हैं. अगले तीन-चार दिनों में हम CAA के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित करेंगे.'

केरल और पंजाब के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार भी करेगी CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए का लगातार विरोध कर रही हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ममता ने कहा, 'हम तीन महीने पहले NRC के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित कर चुके
अगले तीन-चार दिनों में हम CAA के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित करेंगे
इससे पहले केरल और पंजाब की विधानसभा में भी हो चुका है ऐसा प्रस्ताव पास
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अगले तीन-चार दिनों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेगी. उन्होंने अन्य राज्यों, खासकर पूर्वोत्तर के राज्यों से भी ऐसे प्रस्ताव पारित करने की अपील की. ममता ने कहा, 'हम तीन महीने पहले NRC के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित कर चुके हैं. अगले तीन-चार दिनों में हम CAA के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित करेंगे.' बता दें, इससे पहले मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई वाली केरल सरकार और पंजाब की कांग्रेस सरकार भी CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर चुकी है और इस विवादास्पद कानून को खत्म करने की मांग कर रही है.

पिछले महीने संसद में पारित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत 31 दिसंबर, 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न झेल रहे हिंदुओं, ईसाइयों, सिखों, पारसियों, जैन और बौद्ध संप्रदाय के लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है.

अखिलेश यादव का हमला- BJP 'बांटो और राज करो' की राजनीति कर रही, हम जानना चाहते हैं कि...

बता दें, CAA इसी महीने 10 तारीख को लागू किया गया है. इस कानून के पारित होने के बाद से ही इसे संविधान के विरुद्ध, धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाला कानून बताते हुए इसके खिलाफ देशभर में हजारों छात्र, सामाजिक कार्याकर्ता, भाजपा विरोधी राजनीतिक दल और आम आदमी सड़कों पर उतर आए हैं और सुप्रीम कोर्ट में दर्जन याचिकाएं दाखिल की गई है. 

VIDEO: नागरिकता कानून के खिलाफ यूपी में महिलाओं का प्रदर्शन जारी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com