विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2012

नहीं दी जाएगी बंद को जबरन लागू कराने की इजाजत : ममता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को चेतावनी दी कि उनकी सरकार माकपा की ओर से आहूत बंद को जबरन लागू कराने की इजाजत नहीं देगी।

बंद से किसी समस्या का समाधान नहीं होने का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘हम बंद को जबरन लागू कराने की इजाजत नहीं देंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजल की कीमतों में इजाफे का फायदा उठाकर कुछ जरूरी वस्तुओं के मूल्य बढ़ाने की कोशिश की जा रही है और बंद से स्थिति और बिगड़ेगी ही।

बनर्जी ने कहा कि बंद की वजह से आर्थिक नुकसान होता है और राज्य को हानि होती है। उन्होंने कहा, ‘मैं बंद की राजनीति में यकीन नहीं रखती।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य सरकार के सभी दफ्तर खुले रहेंगे और सरकारी बसें एवं ट्राम हमेशा की तरह चलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mamata Banerjee, ममता बनर्जी, Trinamool Congress Party, तृणमूल कांग्रेस पार्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com