यह ख़बर 19 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नहीं दी जाएगी बंद को जबरन लागू कराने की इजाजत : ममता

खास बातें

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को चेतावनी दी कि उनकी सरकार माकपा की ओर से आहूत बंद को जबरन लागू कराने की इजाजत नहीं देगी।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को चेतावनी दी कि उनकी सरकार माकपा की ओर से आहूत बंद को जबरन लागू कराने की इजाजत नहीं देगी।

बंद से किसी समस्या का समाधान नहीं होने का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘हम बंद को जबरन लागू कराने की इजाजत नहीं देंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजल की कीमतों में इजाफे का फायदा उठाकर कुछ जरूरी वस्तुओं के मूल्य बढ़ाने की कोशिश की जा रही है और बंद से स्थिति और बिगड़ेगी ही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बनर्जी ने कहा कि बंद की वजह से आर्थिक नुकसान होता है और राज्य को हानि होती है। उन्होंने कहा, ‘मैं बंद की राजनीति में यकीन नहीं रखती।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य सरकार के सभी दफ्तर खुले रहेंगे और सरकारी बसें एवं ट्राम हमेशा की तरह चलेंगे।