विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2015

तृणमूल कांग्रेस में भारी फेरबदल, मुकुल रॉय के पर कतरे गए

तृणमूल कांग्रेस में भारी फेरबदल, मुकुल रॉय के पर कतरे गए
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता:

ख़बर है कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल रॉय के पर कतर दिए गए हैं। कोलकाता में आज पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तृणमूल कांग्रेस की एक बैठक हुई, जिसमें मुकुल रॉय नहीं पहुंचे।

बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी इससे काफी खफा हैं। बैठक के बाद पार्टी में भारी फेरबदल किए गए हैं और कई नए पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई है।

दिनेश त्रिवेदी को तृणमूल कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सुब्रत बख़्शी को अतिरिक्त महासचिव बनाया गया है। डेरेक ओ ब्रायन, काकोली घोष, फिरहाद हाकिम सचिव बनाए गए हैं। पार्टी संगठन में इस फेरबदल के जरिये ममता ने अपने करीबियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां देकर पुरस्कृत किया, तो रॉय को लगभग हाशिये पर छोड़ दिया गया।

शारदा चिटफंड घोटाले में हाल में राज्यसभा सदस्य मुकल रॉय से सीबीआई ने पूछताछ की थी। मीडिया में इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके और पार्टी सुप्रीमो के बीच संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी, मुकुल रॉय, दिनेश त्रिवेदी, TMC, Trinamool Congress, Mamata Banerjee, Dinesh Trivedi, Mukul Roy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com