विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2012

मालेगांव धमाके : एनआईए ने किया धाम सिंह को गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र के मालेगांव में साल 2008 में हुए बम धमाके के सिलसिले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी को एक और सफलता हाथ लगी है।

एनआईए ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती चित्रकूट इलाके से धाम सिंह को गिरफ्तार किया है। धाम सिंह को गुरुवार को मुंबई के विशेष एनआईए की अदालत में पेश किया गया।

सुनवाई के बाद एनआईए की अदालत ने धाम सिंह को 28 दिसंबर तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि धाम ने ही मालेगांव 2008 में हुए धमाके के लिए मोटर साइकिल सप्लाई की थी।

एनआईए ने मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह के साथ सेना के कर्नल श्रीकांत पुरोहित को भी गिरफ्तार किया है।

एनआईए का दावा है की धाम सिंह उन्हें मोटर साइकिल को मालेगांव में रखने और उस पर धमाके के लिए इस्तेमाल विस्फोटक की जानकारी दे सकता है। धाम सिंह चित्रकूट इलाके में रामलखन बाबा के नाम से छिप कर रह रहा था। धाम सिंह जिस कमरे में रह रहा था वहां उसके साथ एक दर्जन से भी ज्यादा बाबा रहते थे।

गौरतलब है कि उज्जैन से समझौता ट्रेन धमाके के लिए गिरफ्तार राजेंद्र चौधरी की गिरफ्तारी के 48 घंटो के भीतर यह दूसरी सफलता है।

दावा किया गया कि चौधरी ने एनआईए को धाम सिंह के 2008 बम धमाकों में शामिल होने और उसके छुपाने के इलाके की जानकारी दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मालेगांव धमाका, धाम सिंह, एनआईए, Malegaon Blast, NIA, Dham Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com