विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

मलेशियाई विमान अचानक भारत में उतरा

मलेशियाई विमान अचानक भारत में उतरा
प्रतीकात्मक तस्वीर
चेन्नई: एम्सटरडम से कुआलालंपुर की ओर जा रहे एक मलेशियाई विमान को शौचालय के टूट जाने के कारण आपात स्थिति में गुरुवार को दक्षिण भारत के चेन्नई शहर में उतारा गया।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ को भेजे गए एक जवाबी ई-मेल में एयरलाइन ने कहा कि आपात लैंडिंग के बाद विमान गुरुवार सुबह 4 बजकर 8 मिनट पर चेन्नई से रवाना हुआ और सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा।

मलेशिया की सरकारी समाचार एजेंसी बर्नामा ने एक यात्री के हवाले से बताया कि विमान जब रवाना हुआ, तब उन्हें यह सूचना दी गई थी कि सभी छह शौचालय सही हैं, लेकिन बाद में उनमें से तीन खराब हो गए। कुछ घंटों बाद ये शौचालय इस्तेमाल के लायक नहीं थे। यात्रा पूरी होने में कई घंटे बाकी रहने के कारण पायलट ने विमान को अचानक भारत में उतारने का निर्णय लिया। 

गौरतलब है कि जुलाई, 2014 में यूक्रेन में हुई दुर्घटना में सभी 298 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत के बाद विमान एमएच17 को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। इसके बाद से मलेशियाई राष्ट्रीय संवाहक, एम्सटरडम से कुआलालंपुर मार्ग के लिए नए विमान एमएच19 को सेवा में शामिल किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एम्सटरडम, कुआलालंपुर, मलेशियाई विमान, चेन्नई, एमएच17, Amsterdam, Kuala Lumpur, Malaysian Airline, Chennai, MH17
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com