विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

इंडोनेशिया में गुरदीप सिंह को मौत की सजा से बचाने की कोशिश कर रही है सरकार : सुषमा

इंडोनेशिया में गुरदीप सिंह को मौत की सजा से बचाने की कोशिश कर रही है सरकार : सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
नई दिल्ली: विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में इंडोनेशिया में मौत की सजा का सामना करने जा रहे एक भारतीय व्यक्ति की जान बचाने के लिए सरकार आखिरी वक्त की कोशिशें कर रही है।

गौरतलब है कि देश में मादक पदार्थ की तस्करी की कोशिश करने के मामले में 48 वर्षीय गुरदीप सिंह को अधिकारियों ने दोषी पाया था। वह इंडोनेशिया में मौत की सजा का सामना कर रहा है।

स्वराज ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'हम 28 जुलाई को मौत की सजा मिलने से उसकी जान बचाने के लिए आखिरी वक्त की कोशिशें कर रहे हैं।'

इंडोनेशिया के तांगेरांग बांटेन प्रांत में एक जिला अदालत ने सिंह को कथित तौर पर मौत की सजा सुनाई है। वह पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। वह उन 14 लोगों में है, जो मौत की सजा का सामना कर रहे हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडोनेशिया, गुरदीप सिंह, सुषमा स्वराज, Indonasia, Gurdeep Singh, Sushma Swaraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com