विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

बीएस बस्सी को सूचना आयुक्त बनाना 'लोकतंत्र के लिए दुखद दिन' होगा : पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्‍त

बीएस बस्सी को सूचना आयुक्त बनाना 'लोकतंत्र के लिए दुखद दिन' होगा : पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्‍त
दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त शैलेश गांधी ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी को सूचना आयुक्त नियुक्त किए जाने के कथित कदम का विरोध करते हुए कहा है कि अगर ऐसा होता है तो यह लोकतंत्र के लिए दुखद दिन होगा।

कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को लिखे पत्र में गांधी ने कहा कि बस्सी को सूचना आयुक्त चुना जाना प्रक्रिया का मजाक बनाना होगा।

उन्होंने कहा, 'सूचना के अधिकार कानून की सच्ची भावना के अनुरूप सूचना आयुक्त का चयन करने की पारदर्शी प्रक्रिया होनी चाहिए। मैं स्वीकारता हूं कि आखिरी निर्णय राजनीतिक निर्णय होता है, लेकिन चयन समिति चयन करने की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए।'

अपने पत्र में गांधी ने कहा कि 'बस्सी हमारे देश के दो प्रमुख प्रतिष्ठानों को खुले तौर पर तबाह करने के लिए सहमत दिखाई दिए हैं, ऐसे में उनका चयन दुर्भाग्यपूर्ण होगा।' उन्होंने कहा, 'उनकी कपटपूर्ण निष्क्रियता के कारण पत्रकारों पर हमला किया गया तथा न्याय प्रणाली एवं अदालतों की गरिमा और सम्मान कम हुआ।' उन्होंने कहा कि 'अगर बस्सी को सूचना आयुक्त बनाया जाता है तो लोकतंत्र के लिए दुखद दिन होगा।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शैलेश गांधी, बीएस बस्‍सी, सूचना आयुक्‍त, कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा, दिल्‍ली पुलिस, Shailesh Gandhi, BS Bassi, Information Commissioner, Cabinet Secretary PK Sinha, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com