विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2013

लोगों से ऐसे वादे न करें, जो पूरे न हो सकें : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

नई दिल्ली:

दिल्ली में बड़े चुनावी वादे कर दूसरे नंबर पर आई आम आदमी पार्टी पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इशारों−इशारों में निशाना साधा है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक में कहा कि हमें लोगों से ऐसे वादे नहीं करने चाहिए, जो पूरे न हो सकें। प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा है कि हमें ऐसे दलों द्वारा किए जा रहे अव्यावहारिक वादे नहीं करने चाहिए।

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं, जिन्होंने हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार से अपने सांसदों को मायूस या निराश न होने का कहा है। सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसदों को पूरे मन से लोकसभा चुनावों की तैयारी करने को कहा है।

सोनिया ने कहा कि हमने काफी काम किया, लेकिन अपनी उपलब्धियों का उचित तरीके से प्रचार नहीं कर पाने के कारण हम विधानसभा चुनाव हार गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, विधानसभा चुनाव में हार, कांग्रेस की हार, Sonia Gandhi, Manmohan Singh, Congress Meeting