विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

महाराष्ट्र में बीटी कपास बीज पर पाबंदी

मुम्बई: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में खराब बीजों की आपूर्ति करने के कारण महाराष्ट्र हाइब्रिड सीड्स कम्पनी (माहिको) द्वारा जीन संवर्धित बीटी कपास बीजों को राज्य में बेचने और वितरण करने पर रोक लगा दी है। माहिको महाराष्ट्र में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय मोनसैंटो समूह की इकाई है।

कृषि आयुक्त उमाकांत डंगट ने कम्पनी के लाइसेंस रद्द किए जाने के बारे में पूछे जाने पर आईएएनएस से कहा, "सरकार ने माहिको कम्पनी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।"

लाइसेंसिंग प्राधिकरण कृषि आयुक्तालय (इनपुट और गुणवत्ता नियंत्रण) के नियंत्रक और निदेशक ने गुरुवार शाम महाराष्ट्र कपास बीज कानून 2010 के तहत यह कार्रवाई की।

कम्पनी के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं कि वह खराब बीजों की आपूर्ति कर रही है, जिससे कृषि संकट पैदा हो रहा है और किसानों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ रही है।

पिछले महीने राज्य विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी और कृषि मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने बीटी बीजों के वितरण और बिक्री पर रोक का प्रस्ताव रखा था।

विदर्भ जन आंदोलन समिति के किशोर तिवारी ने कहा, "यह कृषि मंत्री का साहसिक कदम है और इससे साबित होता है कि सरकार बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के दबाव के सामने झुकी नहीं है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, बीटी कॉटन बीज, प्रतिबंध, Maharastra, BT Cotton Seed, Ban On BT Cotton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com