विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

महाराष्ट्र : परिवार की प्यास बुझाने के लिए गहरे कुएं में उतर रही महिलाएं, VIDEO देख सिहर जाएंगे

एक छात्रा प्रिया ने बताया कि हमारे गांव में पानी की कमी है. हमें बहुत परेशानी होती है. कई बार तो मुझे अपनी पढ़ाई छोड़कर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है. एक दिन मैं पानी लाने के लिए गई हुई थीं, उस दिन मेरी परीक्षा भी थी, जिसके बाद मैं परीक्षा में लेट हो गई थीं.

महाराष्ट्र : परिवार की प्यास बुझाने के लिए गहरे कुएं में उतर रही महिलाएं, VIDEO देख सिहर जाएंगे
महाराष्ट्र : पानी के लिए गहरे कुएं में उतर रही हैं महिलाएं, VIDEO देखेंगे तो सिहर जाएंगे
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक के रोहीले गांव में पानी की कमी से लोग परेशान हैं. पानी की कमी को पूरा करने के लिए महिलाएं कुएं की गहराई तक जा रही हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है महिलाएं सीढ़ी और रस्सी के सहारे में कुएं में उतरकर पानी निकाल रही हैं.इसी गांव की छात्रा प्रिया ने बताया कि हमारे गांव में पानी की कमी है. हमें बहुत परेशानी होती है. कई बार तो मुझे अपनी पढ़ाई छोड़कर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है. एक दिन मैं पानी लाने के लिए गई हुई थीं, उस दिन मेरी परीक्षा भी थी, जिसके बाद मैं परीक्षा में लेट हो गई थीं.

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिलाएं कुएं के किनारे इक्ट्ठा है, जबकि कुछ सीढ़ी और रस्सी के सहारे कुएं में उतरी हुई हैं. एक महिला पानी कुएं से निकालती है और दूसरी महिला इसे ऊपर की ओर धकेलती है. इसके बाद कुएं के बाहर खड़ी महिलाएं पानी निकालकर अपने अपने बर्तनों में भरती हैं. अगर कोई दुर्घटना घट जाए तो उसके लिए कोई इंतजाम नहीं दिख रहा है. सभी महिलाएं बस किसी तरह अपने बर्तनों को पानी से भरने की जुगत में दिख रही हैं. कुएं के बाहर मटकों और बर्तनों का ढेर लगा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com