महाराष्ट्र : नगर परिषदों के चुनाव में शिवसेना और भाजपा के गठबंधन का ऐलान

महाराष्ट्र : नगर परिषदों के चुनाव में शिवसेना और भाजपा के गठबंधन का ऐलान

महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहब दानवे (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 212 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में होगा गठबंधन
  • संजय राउत और रावसाहेब दानवे ने की घोषणा
  • शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे चाहते थे गठबंधन
मुंबई:

महाराष्ट्र की सत्ता में साझेदार शिवसेना और भाजपा ने 212 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के लिए गठबंधन का आज ऐलान किया.

इस बाबत ऐलान जल्दबाजी में बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया. शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे -पाटिल ने कहा कि दोनों पार्टियां ये चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी.

राउत ने दावा किया, ‘‘ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शुरू से ही गठबंधन चाहते थे.’’ 212 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए चुनाव नवंबर 2016 से जनवरी 2017 के बीच होने हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला सिर्फ 212 नगर परिषदों और नगर पंचायत चुनाव के लिए है. उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख हर जगह अलग गठबंधन के पक्ष में नहीं थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com