विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2020

Coronavirus: महाराष्ट्र ने कनाडा को पीछे छोड़ा, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के सबसे ज्यादा केस

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 97 हजार के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 3607 मामले दर्ज किये गए और इस दौरान 150 लोगों की मौत भी हो गई.

Coronavirus: महाराष्ट्र ने कनाडा को पीछे छोड़ा, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के सबसे ज्यादा केस
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 97 हजार के पार पहुंचा.
नई दिल्ली:

Maharashtra Coronavirus Cases: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 2 लाख 93 हजार से ज्यादा मामले हैं वहीं, अब तक 7400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 97 हजार के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 3607 मामले दर्ज किये गए और इस दौरान 150 लोगों की मौत भी हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र ने कनाडा को पीछे छोड़ दिया. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के अभी 97,648 मामले हैं और इनमें से 46 हजार 78 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 3590 मरीजों की जान जा चुकी है. 

वहीं, मुंबई की बात की जाए तो 1,540 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 53,985 पहुंच गया. BMC के बयान के मुताबिक इस महामारी से 97 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,952 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में अब तक 24,209 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

उधर, एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,984 हो गई. बीएमसी अधिकारी के मुताबिक बस्ती में कोविड-19 से कुछ समय पहले हुई दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद कोरोनावायरस से हुई मौतों की संख्या 73 से बढ़कर 75 हो गई है. उन्होंने बतायाा कि धारावी में फिलहाल 914 मरीजों का इलाज हो रहा है, जबकि 995 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.

उधर, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की सूची में ब्रिटेन को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में अभी कोरोना के 2 लाख 93 हजार 754 मामले हैं, वहीं इससे पहले चौथे स्थान पर काबिज ब्रिटेन में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 91 हजार 558 है. भारत अब रूस, ब्राजील और अमेरिका से ही पीछे रह गया है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 20 लाख मामले हैं. वहीं, उसके बाद ब्राजील का नंबर आता है जहां संक्रमितों की संख्या साढ़े 7 लाख है. तीसरे स्थान पर रूस है, जहां 4 लाख 93 हजार से ज्यादा केस हैं.

VIDEO: कोरोना संक्रमितों की सूची में ब्रिटेन से भी आगे निकला भारत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com