साउथ की फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' को भले ही रिलीज हुए करीब 3 महीने हो गए हैं, लेकिन इसके एक डायलॉग का खुमार अब भी लोगों पर दिख जाता है. इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय महिला सांसद नवनीत राणा भी इस फिल्म के उस डायलॉग को बोलती नजर आई हैं. दरअसल, नवनीत राणा ने 20 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का डायलॉग बोलते हुए करीब 10 सैकेंड का वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया वायरल हो गया है. इस वीडियो में नवनीत कह रही हैं, "नवनीत नाम सुनकर क्या लगा, फ्लावर हैं, फ्लावर नहीं... फायर है. क्या... फायर."
नवनीत नाम सुनकर क्या लगा #फ्लावर है, फ्लावर नहीं #फायर है...क्या... फायर है :#नवनीतराणा, सांसद, #अमरावती@navneetravirana pic.twitter.com/cEZTGRwNZ8
— Rajeev Ranjan (@Rajeevranjantv) March 21, 2022
इस पर नवनीत राणा ने कहा कि यह सिर्फ एंटरटेनमेंट का पार्ट है. राजनेता होने के साथ साथ मैं एक एक्ट्रेस भी रही हूं. वह मेरे खून में है, जो कभी नहीं जाएगा. इससे खुद का भी मनोरंजन होना चाहिए. हमारे आदिवासी क्षेत्र में पुष्पा द फायर से ज्यादा नवदीत द फायर का जादू चढ़कर बोल रहा है.
उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना वालों को कुछ काम नहीं रह गया है. हमारी जनता की चिंता नहीं रह गई है. हम क्या करते हैं, उस पर वह ज्यादा चिंता करते हैं. हमारी चिंता से हटकर उन्हें काम पर ध्यान देना चाहिए. मैं जो भी अपने आप को समझती हूं, वह सब लोगों के सामने रखा है.
यह भी पढ़ें:
सांसद नवनीत कौर राणा को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के HC के फैसले पर रोक
HC ने अमरावती सांसद नवनीत राणा के जाति प्रमाण पत्र को अमान्य घोषित किया, जुर्माना भी ठोका
शिवसेना के लेटरपेड पर महिला सांसद को मिली एसिड हमले की धमकी, मामला दर्ज
सवाल इंडिया का : नवनीत राणा की सांसदी पर लटकी तलवार?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं