यह ख़बर 03 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टोल बूथ तोड़ने के आरोप में नितेश राणे गिरफ्तार

पणजी:

कांग्रेस सांसद नितेश राणे को गोवा परिवहन विभाग द्वारा संचालित सीमा टॉल बूथ तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि गोवा के सीमावर्ती महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग से लोकसभा सांसद राणे गोवा आ रहे थे। इसी क्रम में उन्हें यहां से 30 किलोमीटर दूर धारगल में टोल बूथ पर प्रवेश करने से रोका गया था।

नाराज राणे और उनके समर्थकों ने बूथ के भीतर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की कोशिश की और बूथ व बैरियर के अलावा टोल आपरेटर केबिन में तोड़फोड़ की।

बाद में पुलिस ने उन्हें एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। यह होटल राणे के परिवार के लोग चलाते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने राणे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अधिकारी ने कहा कि पेरनेम थाने में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।