विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

महाराष्ट्र : सरकार ने 15 साल से ड्यूटी से नदारद रहने वाले 477 डॉक्टरों को किया बर्खास्त

महाराष्ट्र : सरकार ने 15 साल से ड्यूटी से नदारद रहने वाले 477 डॉक्टरों को किया बर्खास्त
प्रतीकात्मक चित्र
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने अपनी ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 477 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने बताया कि ये डॉक्टर करीब 15 सालों से ड्यूटी से नदारद थे.

दीपक सावंत ने बताया कि सरकार द्वारा राज्य में अपने अस्पतालों में नियुक्त किए गए बहुत से डॉक्टर सेवा में शामिल होने के बाद से गायब हैं और आमतौर पर इनका संदर्भ 'फरार' कह कर दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि इस तरह के 581 'फरार' चिकित्सकों की मंत्रालय ने पहचान की है. इसमें से 104 की सेवाएं पहले ही समाप्त की जा चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि ऐसे डॉक्टर साक्षात्कार में आते हैं, अपना नियुक्ति पत्र लेते है और विभाग में शामिल हो जाते हैं. कुछ दिनों बाद वे छोड़कर चले जाते है. सरकार उन्हें रोकने में सक्षम नहीं हैं और न ही अदालतें.  आदर्श रूप में, उन्हें अपने जाने से पहले इस्तीफा प्रस्तुत करना चाहिए, लेकिन ये लोग ऐसा नहीं करते.

सरकार ने इसकी सूचना महाराष्ट्र चिकित्सा शिक्षा विभाग और महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल को दे दी है, जो इन चिकित्सकों के खिलाफ भविष्य में कार्रवाई तय करेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maharashtra, डॉक्टर बर्खास्त, मुंबई, स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत, 'फरार' चिकित्सकों, Suspend 477 Doctors
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com