विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2021

मुस्लिम बहुल इलाकों में कोरोना टीके को लेकर हिचक!, सलमान खान की मदद लेगी महाराष्‍ट्र सरकार

क्या मुस्लिम बहुल इलाक़ों में कोविड के टीके को लेकर हिचक है? महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के बयान तो कुछ ऐसा ही कहता है.

मुस्लिम बहुल इलाकों में कोरोना टीके को लेकर हिचक!, सलमान खान की मदद लेगी महाराष्‍ट्र सरकार
टीके को लेकर जागरूकता के लिए महाराष्‍ट्र सरकार ने सलमान खान की मदद लेने का फैसला किया है
मुंबई:

Maharashtra: जानलेवा कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए अब तक देश में वैक्सीन की 113 करोड़ से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी हैं. सरकार लोगों को टीके की दोनों खुराक लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. टीके लगाने की अच्छी रफ़्तार वाले राज्य महाराष्ट्र (Mahrashtra)को सलमान खान (Salman khan) की मदद लेनी पड़ रही है ताकि मुस्लिम बहुल इलाक़ों में टीके की हिचक दूर हो सके. क्या मुस्लिम बहुल इलाक़ों में कोविड के टीके को लेकर हिचक है? महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के बयान तो कुछ ऐसा ही कहता है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 11,919 नए COVID-19 केस, कल से 16.9 प्रतिशत ज़्यादा

उन्‍होंने कहा, ''मुस्लिम बहुल इलाकों में अब भी कुछ हिचकिचाहट है. हमने मुस्लिम समुदाय को टीका लगवाने के लिए राजी करने के वास्ते सलमान खान और धार्मिक नेताओं की मदद लेने का फैसला किया है. धार्मिक नेताओं और फिल्म अभिनेताओं का बहुत प्रभाव होता है और लोग उन्हें सुनते हैं. राज्य में अब तक 10.25 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है और नवंबर के अंत तक सभी पात्र व्यक्तियों को कम से कम पहली खुराक मिल जाएगी.''

शादियों में जुट सकेगी पूरी भीड़, सिनेमाहॉल में भी रोक-टोक नहीं-MP में कोविड प्रतिबंध हटे

सिर्फ़ एक समाज में डर है, ये तो शायद आंकड़े ही साबित कर सकते हैं. फिलहाल ऐसा कोई डेटा नहीं है. NDTV ने मुंबई के कुछ मुस्लिम बहुल इलाक़ों में पहुंचकर यह जानने की कोशिश की कि क्या वाक़ई इन्हें टीके से हिचकिचाहट है. मुंबई कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन और नगरसेवक बब्बू ख़ान कहते हैं सिर्फ़ एक समाज के बारे में ये धारणा ग़लत है. गौरतलब है कि मुंबई में 18 साल से ऊपर की 100% योग्य आबादी टीका ले चुकी है. जबकि क़रीब 65% आबादी दोनो डोज़ ले चुकी है. हिचक दूर करने के लिए बस्तियों और तमाम इलाक़ों में नेता, एक्टर से लेकर स्कूली बच्चे तक लोगों को टीके के लिए प्रोत्‍साहित करने की मुहिम चला रहे हैं.

प्रदूषण को लेकर SC में केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: