विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2019

BJP सांसद का दावा: शिवसेना के 45 नवनिर्वाचित MLA फडणवीस के संपर्क में, चाहते हैं गठबंधन की बने सरकार

महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले की मांग को लेकर अड़ी शिवसेना और उसकी ओर से जारी बयानबाजी से बीजेपी आलाकमान नाराज हो गया है.

BJP सांसद का दावा: शिवसेना के 45 नवनिर्वाचित MLA फडणवीस के संपर्क में, चाहते हैं गठबंधन की बने सरकार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस.
मुंबई:

महाराष्ट्र में सरकार पर जारी सस्पेंस के बीच शिवसेना और भाजपा में दोनों तरफ से बयानबाजी हो रही है. शिवसेना जहां, 50-50 के वादे पर अड़ी हुई है, वहीं भाजपा का कहना है कि उसने ऐसा कोई वादा नहीं किया था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NDTV से ऑफ़ द कैमरा बातचीत में कहा कि हमने मुख्यमंत्री को लेकर शिवसेना से कभी 50-50 फ़ॉर्मूले का वादा नहीं किया. फडणवीस ने कहा कि सरकार सिर्फ़ बीजेपी के नेतृत्व में ही बनेगी और मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि अगले पांच साल तक मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा.' 

इनके अलावा एक भाजपा सांसद का बयान आया है कि शिवसेना के 45 नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं. भाजपा सांसद संजय काकड़े ने कहा, 'शिवसेना के 45 नवनिर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं और वे चाहते हैं कि गठबंधन सरकार बनाए. मुझे लगता है कि ये विधायक उद्धव ठाकरे को मना लेंगे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बना लेंगे. मुझे नहीं लगता है कि कोई दूसरा विकल्प है.'

क्या महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना की सरकार नहीं बनेगी? 24 घंटे में हुईं ये 10 बड़ी बातें

वहीं, महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले की मांग को लेकर अड़ी शिवसेना और उसकी ओर से जारी बयानबाजी से बीजेपी आलाकमान नाराज हो गया है. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 30 अक्टूबर को अब मुंबई नहीं जा रहे हैं जहां उनकी बीजेपी विधायकों के साथ बैठक होनी थी. 

महाराष्ट्र CM फडणवीस बोले- हमने 50-50 का वादा कभी नहीं किया, सरकार BJP के नेतृत्व में ही बनेगी, मैं ही रहूंगा 5 साल सीएम

माना जा रहा था कि अमित शाह पार्टी विधायकों से मुलाकात के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मिलते और फिर मामले को सुलझा लिया जाता. लेकिन शिवसेना की ओर से की जा रही है बयानबाजी के बाद से अब मामला और बिगड़ गया है और महाराष्ट्र में भी बीजेपी के नेताओं का कहना है कि जब तक ऐसी बयानबाजी जारी है शिवसेना से कोई बातचीत नहीं की जानी चाहिए. 

'महाराष्ट्र में सरकार बनने में देरी क्यों?' इस सवाल पर बोले शिवसेना सांसद- यहां कोई दुष्यंत नहीं हैं, जिनके पिता जेल में हो

VIDEO: हमने 50-50 का वादा कभी नहीं किया: फडणवीस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com