
Maharashtra Coronavirus Updates: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 10 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 26 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9518 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,455 हो गई है.
यह राज्य में एक दिन में नए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 258 लोगों की जान भी इस खतरनाक वायरस के चलते चली गई जिससे यहां मरने वालों का आंकड़ा 11,854 हो गया. अगर केवल मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 1038 नए मरीज सामने आए, जबकि 64 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 1 हजार 388 हो गई है और अब तक 5714 लोगों की जान चली गई है.
उधर, देश में पिछले 24 घंटों में 38 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले (Highest Spike in Coronavirus Cases in India) हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों में 38902 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,077,618 पहुंच गई है, वहीं 24 घंटों 543 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 26816 पर पहुंच गई है.
रिकवरी रेट बढ़कर 62.86 फीसदी जरूर हुआ है लेकिन पॉजिटिविटी रेट भी 11 फीसदी के करीब पहुंच चुका है. अब तक इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 677423 हो चुकी है.
VIDEO: देश में कोरोनावायरस के मामले 10.77 लाख पार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं