
Maharashtra Coronavirus Update: भारत में कोरोनावायरस से 46 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 1600 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 15 हजार पार कर गया है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए और इस दौरान 34 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 15525 पहुंच गया है. वहीं, मुंबई देश का एकमात्र ऐसा शहर है जहां करीब 10 हजार कोरोना संक्रमण के मामले हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 635 नए मामले सामने आए और इस दौरान 26 लोगों की मौत हो गई.
मुंबई में अब तक 387 लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार 945 हो गई. वहीं, पूरे महाराष्ट्र की बात की जाए तो वहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं और यहां मरने वालों की संख्या 617 हो गई है.
उधर, एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण के 33 नए मामला सामने आए. इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 665 तक पहुंच गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 20 लोगों की मौत हुई है और पिछले 72 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
उन्होंने बताया कि आंबेडकर चाल, कुम्भरवाड़ा, राजीव गांधी नगर, मदीना नगर, पीएमजीपी कालोनी, विजय निगर, मुकुंद नगर, सोशल नगर, टाटा नगर समेत अन्य क्षेत्रों में यह नए मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब तक 83,500 लोगों की जांच हुई है. वहीं 2380 लोगों को संस्थानों में पृथक रखा गया है जबकि 196 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं