महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 594 मरीजों की गई जान, 26 हजार से ज्यादा नए मामले

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,79,897 हो गई. इसके 594 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 88,620 तक पहुंच गई है जबकि 29,177 और लोग संक्रमण से उबरे हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 594 मरीजों की गई जान, 26 हजार से ज्यादा नए मामले

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में अब तक 88,620 रोगियों की मौत हो चुकी है.

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,79,897 हो गई. इसके 594 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 88,620 तक पहुंच गई है जबकि 29,177 और लोग संक्रमण से उबरे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या अब 51,40,272 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,48,395 है.

मुंबई में संक्रमण के 1,427 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,96,910 तथा 49 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,565 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 3,30,13,516 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 2,90,155 जांचे बीते एक दिन के दौरान हुईं.

अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को लगातार सातवें दिन कोरोना के नए मामले तीन लाख से नीचे बने रहे. हालांकि, कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या अब भी चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,40,842 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 3,741 मरीजों की खतरनाक वायरस की वजह से जान चली गई. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2.65 करोड़ (2,65,30,132) से ऊपर पहुंच गए हैं जबकि मौतों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो चुका है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत में बेकाबू कोरोना: 24 घंटे में 2,40,842 नए मामले, 3,741 मौतें



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)