विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2544 नए मामले, 60 और मरीजों की मौत

Maharashtra Coronavirus Cases: राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,47,242 हो गई, कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 45,974 तक पहुंच गई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2544 नए मामले, 60 और मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,544 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,47,242 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से कहा गया कि कोविड-19 से 60 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 45,974 तक पहुंच गई है.

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 के 2,707 और मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 16,15,371 मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग ने बताया कि राज्य में अब 84,918 मरीज उपचाराधीन हैं. भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम आए हैं. यूरोप के कई देशों और अमेरिका में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ने के लिहाज से ये आंकडे काफी अहमियत रखते हैं. 

देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आए, वहीं इसी अवधि में 42,156 लोग संक्रमण मुक्त हो गए. आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 4,79,216 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 5.44 प्रतिशत है.

इससे पहले सात नवंबर को संक्रमण के मामले 50 हजार के पार चले गए थे. प्रति 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या नए मामलों की तुलना में अधिक होने से संक्रमण से ठीक होने की दर 93.09 प्रतिशत हो गई है. वहीं, अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 82,05,728 हो गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com