महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी का साथ नहीं देगी वंचित बहुजन आघाडी

आघाडी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहा- कांग्रेस-एनसीपी पहले अपने आरोप, कि वंचित बहुजन आघाडी बीजेपी की 'बी' टीम है, पर सफाई दे, उसके बाद बात होगी

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी का साथ नहीं देगी वंचित बहुजन आघाडी

वंचित बहुजन अघाडी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर (फाइल फोटो).

मुंबई:

महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी को वंचित बहुजन आघाडी (वंचित बहुजनों का गठबंधन) का साथ मिलना मुश्किल है. वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश अंबेडकर का कहना है कि 'कांग्रेस-एनसीपी पहले अपने आरोप, कि वंचित बहुजन आघाडी बीजेपी की 'बी' टीम है, पर सफाई दे.उसके बाद उससे बात होगी. इस बीच हम सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करते रहेंगे.अंबेडकर ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी ने हमें रेड लाइट एरिया मैं लाकर खड़ा कर दिया है.'

यह कहने पर कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में विपक्ष के विखराव का फायदा बीजेपी-शिवसेना को मिला, अंबेडकर नाराज हो गए और कहा कि 'आपका आकलन गलत है. मैंने कहा ये मेरा नहीं कांग्रेस-एनसीपी का आरोप है. इसलिए वे चाहते हैं कि वंचित बहुजन आघाडी साथ आए.'

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि 'यदि आईबी की कोई रिपोर्ट है तो उसे सामने लाएं और लोगों को बताएं कि वंचित बहुजन आघाडी के अलग लड़ने से बीजेपी की सीटें कम हुई हैं या बढ़ी हैं?'

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा अटका, बीजेपी-शिवसेना के दौरे शुरू

प्रकाश अंबेडकर ने शरद पवार पर भी आरोप लगाया कि वे खुद ही अपनी पार्टी के लोगों को बीजेपी में भेज रहे हैं. उन्होंने राज ठाकरे के ईवीएम के खिलाफ अभियान को बिना जनाधार वाले नेता का अभियान बताया.

महाराष्‍ट्र के इस पूर्व सांसद ने कहा, सत्ता में आए तो चुनाव आयोग को भेज देंगे जेल...

VIDEO : महाराष्ट्र में एकजुट नहीं हो पाया विपक्ष

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com