विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2019

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जो हुआ, वह जलियांवाला बाग जैसा था: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जो हुआ, वह जलियांवाला बाग जैसा था.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जो हुआ, वह जलियांवाला बाग जैसा था: उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जो हुआ, वह जलियांवाला बाग जैसा था. विद्यार्थी 'युवा बम' सरीखे होते हैं. सो, हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि विद्यार्थियों के साथ वह न किया जाए, जो सरकार कर रही है." 

बताते चले कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नये नागरिकता कानून के तहत प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में स्वीकार करने को लेकर अपने पूर्व सहयोगी दल भाजपा पर रविवार को निशाना साधा था और कहा था कि यह वी डी सावरकर का अपमान है, जो सिंधु नदी से लेकर कन्याकुमारी तक की भूमि एक देश के तहत लाना चाहते थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: