विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2012

महाराष्ट्र में बस में आग लगने से आठ की मौत

वर्धा / नागपुर: महाराष्ट्र में वर्धा जिले के पास एक बस में अचानक आग लगने की वजह से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य बुरी तरह से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे। मरने वालों में पांच पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा बस के इंजन में आग लगने की वजह से हुआ। पुलिस ने बताया कि एक बारात को लेकर हिंगनघाट लौट रही बस में जाम गांव के निकट आग लग गई, जिससे आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बस का चालक और कंडक्टर आग लगने के तुरंत बाद वहां से भाग गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बस में आग, वर्धा, महाराष्ट्र में बस हादसा, Bus Fire, Maharashtra Bus Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com