महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का CM पर तंज, कहा- U-Turn मतलब 'उद्धव ठाकरे टर्न'

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'यू-टर्न' को उद्धव ठाकरे के नाम से जाना जाएगा.

महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का CM पर तंज, कहा- U-Turn मतलब 'उद्धव ठाकरे टर्न'

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले उद्धव ठाकरे 'ठाकरे' परिवार के पहले सदस्य हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष हैं चंद्रकांत पाटिल
  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
  • किसानों की कर्जमाफी को लेकर कसा तंज
मुंबई:

महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल चुका है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सूबे की कमान संभाली है. वह ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं, जो इस कुर्सी पर काबिज हुआ है. सरकार गठन के बाद से ही उद्धव बीजेपी के निशाने पर हैं. जमीनी मुद्दों को लेकर मुख्य विपक्षी दल यानी कि बीजेपी सरकार पर हमलावर है. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने किसानों के मुद्दे पर सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'यू-टर्न' को उद्धव ठाकरे के नाम से जाना जाएगा.

चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे ने किसानों से वादा किया था वह किसानों का पूरा कर्ज माफ कर देंगे लेकिन अब वह पलट गए. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ने किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने की बात कही है. हम जानते हैं कि इसमें एक सीमा होती है और अब उन्हें ऐलान करने और उसे लागू करने का फर्क पता चल रहा होगा. यू-टर्न अब उद्धव ठाकरे जी-टर्न के नाम से जाना जाएगा.'

उद्धव ठाकरे पर यह टिप्पणी की तो शिवसैनिकों ने युवक का मुंडन करा दिया, पुलिस ने भी नोटिस दिया

बताते चलें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 1 अप्रैल, 2015 से लेकर 31 मार्च, 2019 तक किसानों द्वारा लिए गए दो लाख रुपए तक को कर्ज को माफ करने का ऐलान किया है. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनका पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने किसानों को फौरी राहत के तौर पर दो लाख रुपए (प्रति किसान) तक की कर्ज माफी की है, लेकिन हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनका समूचा (फसल का) कर्ज माफ हो.'

VIDEO: उद्धव सरकार ने की किसानों के 2 लाख तक का कर्ज माफ करने की घोषणा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com