विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2019

महाराष्ट्र : बीड़ में अद्भुत वाकया, बहुओं ने सास को अंतिम विदाई में दिया कंधा

अंतिम संस्कार के लिए जब बेटे और दामादों ने अर्थी उठाई तो घर की चारों बहुएं भी सामने आ गईं और अर्थी को कंधा देने की जिद पकड़ ली

महाराष्ट्र : बीड़ में अद्भुत वाकया, बहुओं ने सास को अंतिम विदाई में दिया कंधा
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

बहुओं ने दिया सास की अर्थी को कंधा दिया. महाराष्ट्र के बीड़ में एक अद्भुत वाकया सामने आया. भारत में किसी की मृत्यु होने पर अमूमन उसके पुत्र और दूसरे पुरुष ही अर्थी को कंधा देते हैं. औरतों को दूर ही रखा जाता है. हालांकि आजकल घर की लड़कियों को अग्नि देने का मौका मिलना शुरू हुआ है. लेकिन बीड़  में जो हुआ वह अनोखा था. घर की चार बहुओं ने सास की अर्थी को कंधा देकर मिसाल कायम की.

दुःख की घड़ी में भी समाज को दिशा देने का काम करने वाली इन चारों बहुओं का नाम लता नवनाथ नाईकवाडे,  उषा राधाकिसन नाईकवाडे, मनीषा जालिंदर नाईकवाडे और मीना मच्छिंद्र नाईकवाडे है.

जब नहीं मिला भीख मांगने वाली की अर्थी को कंधा, तो विधायक ने बेटे-भतीजे संग किया अंतिम संस्कार

बीड़ शहर के काशीनाथ नगर निवासी 83 साल की सुंदरबाई दगडू नाईकवाडे की सोमवार की सुबह मृत्यु हो गई. अंतिम संस्कार के लिए जब बेटे और दामादों ने अपने कंधे पर अर्थी उठाई तो घर की चारों बहुएं भी सामने आ गईं और अर्थी को कंधा देने की जिद पकड़ ली. घर वालों ने भी बिना कोई विरोध किए उन्हें अर्थी को कंधा देने दिया.

अमेठी में करीबी BJP कार्यकर्ता की हत्या से भावुक हुईं स्मृति ईरानी, अर्थी को भी दिया कंधा, देखें VIDEO

देश में यह आम धारणा है कि सास और बहू में आपस में कभी नहीं पटती है, लेकिन  सुंदरबाई और उनकी बहुएं अपवाद हैं.
सुंदरबाई ने अपनी चारों बहुओं को बेटी की तरह रखा था. कभी किसी से कोई भेदभाव नहीं किया. इसी का असर है कि बहुओं ने उनकी अर्थी को कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी.

Pulwama Terror Attack: बडगाम पहुंच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवान को दिया कंधा, देखें VIDEO

VIDEO : स्मृति ईरानी ने बीजेपी कार्यकर्ता की अर्थी को कंधा दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com